दुर्गापुर महकमा अदालत की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, CCTV से होगी कड़ी निगरानी
दुर्गापुर :- आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्ननरेट के पुलिस उपायुक्त कुमार गौतम और एसीपी दुर्गापुर तथागत पांडे ने दुर्गापुर महकमा अदालत की सुरक्षा को लेकर दुर्गापुर महकमा अदालत के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश द्वितीय यास्मीन बेगम के साथ बैठक की। उन्होंने अदालत की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त कुमार गौतम ने कहा कि न्यायालय की सुरक्षा पर चर्चा की गयी। सुरक्षा को बेहतर बनाने के मुद्दों पर भी चर्चा की गई। हाल ही में बांकुड़ा कोर्ट से कार से लौटते वक्त 3 को गोली मार दी गई थी। सूत्रों ने बताया कि तब से राज्य के सभी अदालत परिसरों में सुरक्षा बढ़ाने पर चर्चा चल रही है। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी मजबूत की जा रही है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने दुर्गापुर अदालत में भी सुरक्षा बढ़ाने के प्रयास शुरू कर दिये हैं।