दुर्गापुर में दुकान से जुड़े विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, बमबाजी से दहला इलाक
दुर्गापुर :- दुर्गापुर स्टील टाउनशिप का मार्कोनी इलाका बमबाजी की घटना को लेकर दहल उठा। मंगलवार की देर रात चंडीदास बाजार में एक दुकान को लेकर दो पक्षों के बीच पहले विवाद हुआ और फिर मामला मारपीट तक जा पहुंचा। मारपीट में रतन देवनाथ घायल हो गए। इसके बाद दुकान के मालिक द्वारा दुकान में ताला जड़ दिया गया। उस समय किसी तरह स्थिति नियंत्रित हो गई। लेकिन कुछ देर बाद फिर से मार्कोनी एवेन्यू इलाके में दुकान मालिक बाबू पाल के घर के सामने बमबाजी की गई। उनके घर को निशाना साथ कर एक के बाद एक कई बम फेंके गए और बम विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा। उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी तथागत पांडे के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और इस घटना की छानबीन में जुट गए।
इस घटना को लेकर अब दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। वहीं राजनीतिक दलों के तरफ से भी लगातार बयानबाजी की जा रही है। बाबू एवं अनूप पाल का आरोप है कि वस्त्रालय के व्यवसाई रतन देवनाथ के लोगों ने उनके घर पर बमबाजी की है। दुकान को लेकर चल रहे विवाद की वजह से उन्हें कई बार धमकी भी दी गई थी। इस विषय को लेकर दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक लखन घुरुई का कहना है कि दुर्गापुर शांतिप्रिय शहर है। लेकिन तृणमूल कांग्रेस यहां पर अशांति फैलाने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ दुर्गापुर नगर निगम के पूर्व बोरों चेयरमैन रमा प्रसाद हालदार ने तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इस घटना के साथ तृणमूल कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है।