
दुर्गापुर में भीषण अग्निकांड में 3 घर जलकर हुआ राख, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
दुर्गापुर :- दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड नंबर 15 के महिष्कपुर प्लॉट की डिप पाड़ा बस्ती में सोमवार को आग लग गई। आग से तीन घर जलकर खाक हो गए और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था। झुग्गी में अचानक आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग को सूचना दी गई। खबर पाकर स्थानीय लोगों ने दमकल व स्थानीय पुलिस को सूचना दी। दमकल की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग की इस घटना से झुग्गीवासी दहशत में हैं। दमकल विभाग का प्रारंभिक अनुमान है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी।
अग्निकांड से पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि जिस घर में आग लगी उनके घर में परिवार के सदस्य मौजूद थे। लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए। घर के गैस सिलेंडर सुरक्षित है इसलिए आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।