Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

सामाजिक जागरूकता

दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच के तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन

दुर्गापुर :- दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच के तरफ से रविवार को ट्राईका पार्क परिसर में होली मिलन उत्सव– 2024 आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिर्फ दुर्गापुर ही नहीं बल्कि शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और होली मिलन समारोह में शामिल हुए। यहां गीत संगीत का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मंच के समन्वयक जयप्रकाश नारायण ओझा ने सभी उपस्थित लोगों को होली मिलन पर अबीर गुलाल का टीका लगाकर स्वागत किया तथा सभी उपस्थित सदस्यों, कलाकारों एवं आमंत्रित दर्शकों का अभिनंदन करते हुए होली मिलन उत्सव के इस कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के पूर्व में स्थानीय केंद्रीय विद्यालय के अवकाश प्राप्त संगीत शिक्षक एवं मशहूर संगीतकार श्री रणजीत कुमार और आसनसोल से पधारे श्री सुरेंद्र पासवान ने फगुआ और चैता पर आधारित पारंपरिक मनमोहक होली गीत प्रस्तुत किए। रणजीत कुमार ने सबसे पहले तबले पर प्रस्तुति दी और उसके बाद सुरेन्द्र पासवान ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आसनसोल से वरिष्ठ कथाकार सृंजय मिश्रा सहित डॉ. संजीव पाण्डेय, दिनेश राम, पानागढ़ से सुशील शर्मा तथा मंच के उपाध्यक्ष डॉ. सत्यदेव ओझा,विश्वजीत मजूमदार, डॉ. प्रदीप यादव, अजय प्रसाद, सुधीर कुमार सुमन, दिनेश यादव, लाल बाबू प्रसाद व मिंटू चौधरी आदि उपस्थित थे।

हिंदी भाषा मंच के महासचिव धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यह मंच पिछले 6 सालों से लगातार होली मिलन उत्सव का आयोजन कर रहा है और इसका उद्देश्य ही लोगों को आपस में जोड़ना, सामाजिक सद्भाव स्थापित करना और हमारी सामाजिक परंपराओं को जीवित रखना है। होली मिलन समारोह ऐसा आयोजन होता है जहां तमाम सदस्य एक साथ एक जगह पर इकट्ठा होते हैं और रंगों के त्योहार से जुड़ी यादों को संजोते हैं।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X