दुर्घटना में मारे गए युवक के शव को बीच सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन
जामुड़िया :- काम करने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान जामुड़िया थाना के श्रीपुर पुलिस फाड़ी क्षेत्र के शिवडांगा माझिपाड़ा के रहने वाले अजय माझी के रूप में हुई है। इस घटना के बाद मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। रविवार की शाम मृतक के शव को शिवडांगा मोड़ के पास बीच सड़क पर रख दिया गया और आदिवासी संप्रदाय के लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे लोग मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। लगभग 1 घंटे तक मृतक के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया गया। आखिरकार बाद में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से बातचीत शुरू की। पुलिस द्वारा काफी समझाए जाने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया। घटना के बारे में मृतक के भाई जगन्नाथ माजी का कहना है कि गत 24 जुलाई को गिरमिट इलाके में यह दुर्घटना घटी थी। उसका भाई अजय माझी लेबर का काम करता था और अचानक ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। जगन्नाथ माझी ने आरोप लगाया कि गाड़ी के मालिक के तरफ से उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला। इसलिए बाद होकर उन्होंने शव के साथ सड़क जाम किया।