
दूसरे दिन भी कुर्मी समाज की नाकाबंदी, 85 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, यात्रियों को हुई परेशानी
कोलकाता :- कुर्मी समुदाय को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर पश्चिमी मिदनापुर के खड़गपुर स्थानीय थाने के खेमशुली और पुरुलिया के कुस्तौर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह से शुरू हुई नाकाबंदी गुरुवार को धरना दूसरे दिन में प्रवेश कर गया। जाम के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। पश्चिम मेदिनीपुर में सड़क जाम किया जा रहा है। नतीजा जंगलमहल जिले के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पश्चिमी मिदनापुर के खेमाशुली और पुरुलिया के कुस्तौर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह पांच बजे से नाकाबंदी शुरू हो गई। प्रदर्शनकारी रेलवे लाइन पर उतर गए और धमासा, मदाल बजाकर नारेबाजी करने लगे। खेमशुली में राष्ट्रीय राजमार्ग 6 पर भी नाकाबंदी शुरू हो गई। नतीजतन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम के कारण झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और बांकुड़ा में रेल यातायात प्रभावित हुआ। दक्षिण पूर्व रेलवे ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी घोषणा की। नोटिस में कहा गया है कि नाकेबंदी के कारण आद्रा मंडल के आद्रा-चांडिल, खड़गपुर मंडल के खड़गपुर-टाटानगर रेलवे पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गुरुवार को विभिन्न रूटों पर कम से कम 85 एक्सप्रेस ट्रेनों को नाकेबंदी के कारण रद्द कर दिया गया। शुक्रवार और शनिवार को एक-एक एक्सप्रेस रद्द की गई है। कई एक्सप्रेस रूट काट दिए गए हैं। कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। अधिसूचना में यह भी बताया गया है कि नाकाबंदी के कारण बुधवार से अब तक 150 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।