दो वर्षों के भीतर रानीगंज में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ की दूसरी घटना

रानीगंज :- लगभग दो वर्षों के अंतराल पर रानीगंज में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ की यह दूसरी घटना है। दरअसल रविवार को दिनदहाड़े डकैतों के दल ने रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित सेंको गोल्ड के ज्वैलरी शोरूम में धावा बोलकर लूटपाट की। इस दौरान पुलिस के साथ डकैतों की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जहां एक डकैत को गोली लगी वहीं जामुड़िया के श्रीपुर पुलिस फाड़ी के प्रभारी मेघनाथ मंडल भी गोली लगने से घायल हो गए। डकैती की इस वारदात को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। डकैत किस तरह से ज्वेलरी शोरूम के भीतर दाखिल हुए और फिर कैसे पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हुई और दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग हुई यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हैं। एक तरफ जहां दिनदहाड़े गोली चलने की घटना को लेकर लोग दहशत में आ गए। वहीं लोगों ने देखा कि किस प्रकार पुलिस की गोली से घायल हुए एक डकैत को उसके साथी बाइक पर बैठाकर ले भागे।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस और डकैतों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना ने लगभग 2 साल पहले रानीगंज में ही हुई मुठभेड़ की याद ताजा कर दी है। दरअसल रानीगंज के ही रामबगान इलाके में डकैतों के दल एक व्यवसायी के घर में धावा बोला था। जहां डकैतों और पुलिस के बीच आमने-सामने मुठभेड़ हो गई थी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022 के 20 फरवरी को व्यवसायी सुंदर व राजू भालोटिया के घर पर डकैतों ने धावा बोला था। इस दौरान पुलिस ने डकैतों की घेराबंदी कर दी थी और डकैतों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी। पुलिस ने घटनास्थल से तीन डकैतों को गिरफ्तार किया था। बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले मनोज कुमार उर्फ सोनू यादव उर्फ इंजीनियर, मोतिहारी जिले के रामगढ़वा के मूल निवासी और वर्तमान में पंजाब के लुधियाना के निवासी मनिंदर सिंह मनी उर्फ आकाश झा उर्फ साजन सिंह और बांग्लादेश के खुलना जिले के मूल निवासी तथा वर्तमान में नॉर्थ 24 परगना जिले से इच्छापुर स्थित अरविंद पल्ली के निवासी रसूल शेख उर्फ चंदन कुमार साहनी को गिरफ्तार किया था।जबकि बिहार के ही मोतिहारी वसीमुल हक अंसारी को गिरफ्तार किया गया था।