धुपगुड़ी विधानसभा सीट के उप-चुनाव में TMC ने BJP को 4 हजार 313 वोटों से हराया
कोलकाता :- सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस ने उप-चुनाव में बीजेपी को हरा कर धुपगुड़ी विधानसभा सीट पर कब्ज़ा कर लिया है। तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय 4 हजार 313 वोटों से चुनाव जीत गए है और बीजेपी प्रत्याशी तापसी राय को शिकस्त दी है। काउंटिंग में कड़ी टक्कर के बाद तृणमूल ने धूपागुड़ी सीट बीजेपी से छीन ली। धुपगुड़ी उपचुनाव की शुक्रवार को मतगणना शुरू होने के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही थी। मतगणना के अलग-अलग राउंड में कभी तृणमूल कांग्रेस तो कभी बीजेपी प्रत्याशी वोटो की बढ़त ले रहे थे। लेकिन आखिरकार तृणमूल कांग्रेस ने इस चुनाव में जीत का परचम लहरा दिया।
जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने धुपगुड़ी के लोगों को धन्यवाद दिया उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “नफरत और कट्टरता की राजनीति को विकास की राजनीति ने हरा दिया है। ‘धूपगुड़ी के विकास के लिए सभी प्रयास जारी रखेंगे’, तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसके अलावा धूपगुड़ी में सत्ताधारी पार्टी की जीत पर मंत्री फिरहाद हकीम ने भी प्रतिक्रिया दी।