Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

नए वेतन समझौते की मांग पर रानीगंज के बल्लभपुर पेपर मिल में सीटू का प्रदर्शन 

रानीगंज :- शुक्रवार को वामपंथी श्रमिक संगठन सीटू के तरफ से रानीगंज के बल्लभपुर पेपर मिल के सामने प्रदर्शन किया गया। सीटू अनुमोदित बल्लभपुर पेपर मिल मजदूर यूनियन के बैनर तले नया वेतन समझौता लागू करने और तय समय पर वेतन देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने पेपर मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 

यूनियन के महासचिव हेमंत प्रभाकर ने कहा कि लगभग 6 महीने बीत जाने के बाद भी पेपर मिल के मजदूरों के लिए नया वेतन समझौता नहीं किया गया है। नया वेतन समझौता करने में पेपर मिल प्रबंधन द्वारा टालमटोल किया जा रहा है। पेपर मिल में मजदूरों की संख्या में लगातार कटौती की जा रही है। पहले यहां मजदूरों की संख्या लगभग 450 थी। वहीं अभी मौजूदा समय में 200 से 250 मजदूरों से काम करवाया जा रहा है। लेकिन मजदूरों को तय समय पर वेतन भी नहीं मिलता है। पहले मजदूर को प्रत्येक महीने 7 तारीख को वेतन का भुगतान हो जाता था। लेकिन इस बार पेपर मिल प्रबंधन ने नोटिस देकर वेतन भुगतान में देरी होने की बात कही है। वेतन भुगतान में देरी होने से मजदूरों को अपना घर संसार चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी विषयों की जानकारी डिप्टी लेबर कमिश्नर को दी गई हैं। अगले कुछ दिनों में डिप्टी लेबर कमिश्नर की अध्यक्षता में ट्रेड यूनियनों के साथ बैठक होने वाली है। इस बैठक में नया वेतन समझौता लागू करने समेत सभी मांगों को प्रमुखता के साथ रखा जाएगा।

Leave a Response