पंचायत चुनावों में धांधली के खिलाफ भाजपा ने रानीगंज ब्लॉक के बीडीओ ऑफिस का घेराव किया

रानीगंज :- अभी हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए भाजपा के तरफ से राज्य भर में बीडीओ ऑफिस का घेराव किया गया। इसी कड़ी में आसनसोल दक्षिण ग्रामीण मंडल 4 के तरफ से रानीगंज ब्लॉक के बीडीओ ऑफिस का घेराव किया गया। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बीडीओ कार्यालय पहुंचे और पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस सरकार एवं पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। बाद में भाजपा नेताओं ने बीडीओ अभीक सरकार से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान बीडीओ ऑफिस परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। रानीगंज थाना के आइसी सुदीप दासगुप्ता और आमरासोता पुलिस फाड़ी के प्रभारी मानव घोष भी यहां मौजूद थे।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष संदीप गोप ने आरोप लगाया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन से लेकर मतदान और फिर मतगणना के दिन भी तृणमूल कांग्रेस ने जमकर धांधली की है। तृणमूल कांग्रेस को पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने में पुलिस प्रशासन ने सहायता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर भाजपा प्रत्याशियों पर हमले किए गए और उनके पोलिंग एजेंट को बूथ में बैठने नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मतगणना के दिन भी भाजपा के काउंटिंग एजेंट को बैठने नहीं दिया गया। इतना ही नहीं भाजपा के विजयी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र देने में भी काफी विलंब किया गया। पंचायत चुनाव में जीत कर आए भाजपा प्रत्याशियों को अब तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिए डराया धमकाया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ बीडीओ अभीक सरकार ने भाजपा के तरफ से चुनाव में धांधली के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई है।