Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

पंजाबी मोड़ से रानीगंज रेलवे स्टेशन तक बस एवं मिनी बसों में सफर के लिए नहीं देना होगा भाड़ा 

बस एसोसिएशन ने 5 अक्टूबर से 1 नवंबर तक यात्रियों को दी सुविधा

 

रानीगंज :- रानीगंज शहर के पंजाबी मोड़ से लेकर रानीगंज रेलवे स्टेशन तक यात्री अब बस व मिनी बसों में मुफ्त में सफर कर सकते हैं। इस दौरान यात्रियों को बसों में कोई किराया नहीं देना होगा। दरअसल आसनसोल बस एसोसिएशन और मिनी बस एसोसिएशन के तरफ से 5 अक्टूबर से लेकर आगामी 1 नवंबर तक दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में बसों में यात्रियों के लिए मुफ्त सफर की घोषणा की गई है। इसे लेकर प्रत्येक बसों में बकायदा पोस्टर भी लगाए गए हैं और यात्रियों को जानकारी दी गई है कि पंजाबी मोड़ से स्टेशन तक सफर के लिए उन्हें भाड़ा नहीं देना होगा।

 

आसनसोल महकमा मिनी बस एसोसिएशन के सचिव सुदीप राय उर्फ राणा ने गुरुवार को पंजाबी मोड़ से लेकर रानीगंज रेलवे स्टेशन तक यात्रियों के लिए मुफ्त में सफल किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में जिस प्रकार से विभिन्न कंपनियों ऑफर की पेशकश करती है। उसी प्रकार बस एसोसिएशन ने भी यात्री सुविधाओं का ख्याल रखते हुए उन्हें सम्मान देने के लिए ये कदम उठाया है। मौजूदा समय में एनएसबी रोड की जो हालात है उसपर पैदल चलना भी मुश्किल है। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और बसों के रूट में टोटो के परिचालन पर कड़ी नाराजगी लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने भले ही नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और बसों के रूट में टोटो परिचालन पर रोक लगा दी है। लेकिन जिला स्तर पर अब तक इसे कारगर ढंग से लागू नहीं किया गया है। इसलिए पहले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और बसों के रूट को पूरी तरह से टोटो मुक्त किया जाए।

 

हालांकि बसों एवं मिनी बसों द्वारा यात्रियों के लिए मुफ्त में सफर किए जाने की घोषणा को लेकर टोटो चालकों ज्यादा चिंतित नहीं है। टोटो चालक मोहम्मद अली ने कहा कि हम लोगों को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि यात्रियों को उनके घर तक हमलोग परीसेवा देते हैं।

 

सूत्रों के अनुसार, बस और मिनी बस एसोसिएशन ने भले ही दुर्गापूजा के मौके पर यात्रियों के लिए मुफ्त में सफर की पेशकश की है। लेकिन इसके पीछे मुख्य कारण रानीगंज शहर के लाइफलाइन कहे जाने वाले एनएसबी रोड पर टोटो की संख्या में हो रही बेतहाशा वृद्धि को माना जा रहा है। दरअसल एनएसबी रोड पर टोटो की इतना ज्यादा भरमार हो गई है कि बस एवं मिनी बसों के लिए यात्रियों का एक तरह से अकाल पड़ गया है। पंजाबी मोड़ से लेकर स्टेशन तक बस एवं मिनी बसों को लगभग ना के बराबर यात्री मिलते हैं। इसलिए बस मालिकों के संगठन ने अब टोटो से बढ़ रही प्रतिस्पर्धा को देखते हुए यात्रियों को बिना भाड़ा दिए मुफ्त में सफर करने की पेशकश की है। सूत्रों का कहना है कि बस मालिकों ने प्रायोगिक तौर पर यात्रियों को मुफ्त में सफर करने की सुविधा दी है लेकिन उनका यह प्रयोग कितना सफल होता है यह आने वाले समय में ही पता चल सकेगा।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X