पश्चिम बर्दवान समेत दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में और 3 दिन हो सकती है आंधी-बारिश
कोलकाता :- मंगलवार को भले ही पूर्व व पश्चिम बर्दवान जिले समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में सुबह से धूप खिली हुई है। लेकिन मंगलवार शाम तक एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है दरअसल मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में एक बार फिर आंधी बारिश की संभावना जताई है। मंगलवार को दिन भर मौसम साफ रहने के बावजूद शाम होते होते यह स्थिति बदल सकती है और आसमान में बादल छा सकते हैं। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को शहर में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। कोलकाता ही नहीं, बल्कि राज्य के विभिन्न जिलों में भी तूफान का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश होने की संभावना है। कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, झारग्राम, बांकुरा, पूर्व व पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, नदिया, मुर्शिदाबाद में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तूफान आने की सम्भावना हैं। मौसम विभाग ने उत्तरी जिलों के साथ ही दक्षिण बंगाल में मंगलवार से गुरुवार तक बारिश का अनुमान जारी किया है। दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार, दोई दिनाजपुर, मालदा में मंगलवार और बुधवार को बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। कोलकाता में मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के करीब है।