पांडेश्वर के हरिपुर माध्यमिक शिक्षा केंद्र में भू-धंसान से दहशत, घटनास्थल पर पहुंचे विधायक
पांडेश्वर :- पांडेश्वर थाना क्षेत्र के हरिपुर माध्यमिक शिक्षा केंद्र में भू-धंसान की घटना घटी है। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण स्कूल परिसर में गुरुवार की रात अचानक भू-धंसान हुआ। जिसके कारण स्कूल भवन की दीवार के पास कुएं के आकार का गहरा गड्ढा बन गया। शुक्रवार सुबह देखा गया कि भू-धंसान का दायरा बढ़ गया है। इस घटना को लेकर सिर्फ स्कूल के छात्र और उनके अभिभावक ही नहीं बल्कि आसपास के लोग भी दहशत में है। घटना की सूचना पाकर जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरेराम सिंह, हरिपुर ग्राम पंचायत के उप प्रधान गोपीनाथ नाग, पांडेश्वर ब्लॉक की बीडीओ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। फिलहाल जिस जगह पर
भू-धंसान हुआ है उसकी घेराबंदी कर दी गई है। बाद में ईसीएल के हरिपुर कोलियरी के एजेंट पंकज कुमार झा ने भी स्कूल में जाकर स्थिति का मुआयना किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हरिपुर माध्यमिक शिक्षा केंद्र में इन दिनों छात्रों की परीक्षा चल रही है। गुरुवार को परीक्षा होने के बाद स्कूल की छुट्टी हो गई थी। इसके बाद स्कूल के ग्राउंड में खेल रहे स्थानीय बच्चों की नजर सबसे पहले भू-धंसान पर पड़ी। इसके बाद सूचना पाकर आज पड़ोस के लोग एवं पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। एहतियात के तौर पर स्कूल के गेट को बंद कर दिया गया जिससे कि कोई भी भू-धंसान स्थल तक ना जा सके। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि भू-धंसान की घटना से हरिपुर माध्यमिक शिक्षा केंद्र का अस्तित्व खतरे में पड़ता नजर आ रहा है और उन्हें छात्रों की सुरक्षा की चिंता सता रही है। स्कूल में घटना का जायजा लेने पहुंचे विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि लगभग 100 वर्ष पहले इस क्षेत्र में कोयला खनन किया गया था। लेकिन सही तरीके से फिलिंग नहीं कि गई थी। इसी वजह से आए दिन कहीं ना कहीं इस तरह की घटनाएं घट रही है। इस विषय को लेकर वे ईसीएल के सीएमडी से बातचीत करेंगे। स्कूल को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किए जाने के सवाल पर विधायक ने कहा कि इसके बारे में टेक्निकल एक्सपर्ट निर्णय ले सकते हैं।
हरिपुर ग्राम पंचायत के उप प्रधान गोपीनाथ नाग ने बताया कि गुरुवार की रात अचानक जोरदार विकट आवाज के साथ भू-धंसान हुआ है। पुलिस प्रशासन और पंचायत द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है। स्कूल में परीक्षा चल रही हैं इसलिए स्कूल को बंद नहीं किया गया है।