पुलिस कमिश्नर ने किया रानीगंज थाना का निरीक्षण
रानीगंज :- आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के नए पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने पदभार संभालने के साथ ही बारी-बारी से सभी थानों का निरीक्षण शुरू किया है। इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस कमिश्नर रानीगंज थाना पहुंचे। जहां सर्वप्रथम पुलिस कर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके पश्चात पुलिस कमिश्नर ने रानीगंज थाना का निरीक्षण किया। साथी रानीगंज थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों से रूबरू हुए। इस दौरान डीसीपी सेंट्रल डॉ कुलदीप एसएस, एसीपी सेंट्रल-2 श्रीमंत बनर्जी और रानीगंज थाना के आईसी सुदीप दासगुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सूत्रों ने बताया कि नए पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने रानीगंज थाना का निरीक्षण करने के साथ ही पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। खासतौर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर देने और थाने में दर्ज होने वाले मामलों का त्वरित निष्पादन करने के लिए कहा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस कमिश्नर का यह रूटीन दौरा था जिसमें उन्होंने थाना का निरीक्षण कर विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त की।