पूजा बोनस में वृद्धि की मांग पर पेपर मिल में सीटू का प्रदर्शन

रानीगंज :- मंगलवार को वामपंथी श्रमिक संगठन सीटों के तरफ से रानीगंज के बल्लभपुर पेपर मिल के गेट के समक्ष प्रदर्शन किया गया। सीटू अनुमोदित बल्लभपुर पेपर मिल मजदूर यूनियन के बैनर तले श्रमिकों ने पूजा बोनस की मांग पर प्रदर्शन किया। पूजा बोनस में वृद्धि किए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर यूनियन के तरफ से पेपर मिल प्रबंधन को ज्ञापन भी सौपा गया।
सीटू नेता हेमंत प्रभाकर ने कहा कि पिछले लगभग 8 वर्षों से पेपर मिल में काम करने वाले श्रमिकों को सिर्फ 5700 रुपए बोनस दिया जा रहा है। इसबार भी सुनने को मिल रहा है कि श्रमिकों को फिर वही पुरानी बोनस राशि दी जाएगी। लेकिन श्रमिकों को यह मंजूर नहीं है। श्रमिकों को उनके वेतन के बराबर पूजा बोनस देना होगा। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा में अब सिर्फ कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं। लेकिन अभी तक श्रमिकों को पूजा बोनस नहीं मिला है। हर बार प्रबंधन बोनस देने में टालमटोल करता है। इसलिए उन्होंने उप श्रमायुक्त से अविलंब त्रिपक्षीय बैठक बुलाने की मांग की है। जहां प्रबंधन के साथ तमाम श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। बोनस की राशि में वृद्धि और समय पर बोनस देने की मांग पर गत 6 अक्टूबर को ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन अभी तक बोनस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। इसलिए सभी श्रमिक संगठनों ने एकजुट होकर आंदोलन का मन बनाया है।