पेड़ पर एक ही फंदे से लटकती मिली युवक व युवती की सड़ी-गली लाश

रानीगंज :- ईसीएल के कुनुस्तोरिया एरिया के नार्थ सियारसोल ओसीपी के पास जंगल में पेड़ पर फंदे लटकता हुआ एक युवक व युवती की सड़ी गली लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों लोगों ने देखा की साड़ी से बने एक ही फंदे पर युवक व युवती की लाश लटक रही थी। इस घटना की खबर पूरे इलाके में फैल गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उरारा और पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। उनकी उम्र 35 से 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। स्थानी लोगों ने कहा कि युवक व युवती को देखकर ऐसा लग रहा है कि वे स्थानीय इलाके के रहने वाले नहीं है।
बताया जाता है कि युवक और युवती का शव इतनी बुरी तरीके से सड़ी-गली अवस्था में मिला कि उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। साथ ही दोनों शवों से तीव्र दुर्गंध आ रही थी। जिस जगह पर दोनों शव बरामद किए गए वह ओसीपी से महज थोड़ी दूरी पर निर्जन इलाका है। जहां बहुत कम लोगों आवाजाही करते हैं।
शवों को देखकर शुरुआती तौर पर पुलिस का अनुमान है कि कुछ दिन पहले ही उनकी मौत हुई थी। फिलहाल स्थानीय लोग इसे आत्महत्या का मामला मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि युवक व युवती ने एक साथ एक ही फंदे पर गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस ने इस मामले को लेकर फिलहाल अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है और पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि यह मामला आत्महत्या का है या फिर कुछ और। साथ ही पुलिस मृतकों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है।