प्राइमरी स्कूलों में छात्रों को पढ़ाएंगे सिविक वोलेंटियर्स ! बांकुड़ा पुलिस की योजना को शिक्षा मंत्री ने नहीं दी मंजूरी
कोलकाता :- प्राथमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों की क्लास लेंगे सिविक वालंटियर्स ! बांकुड़ा पुलिस की ‘अंकुर’ नाम की इस परियोजना को फिलहाल निलंबित किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट स्कूल शिक्षा विभाग से स्वीकृत नहीं था। यह बात शिक्षा मंत्री व्रात्य बसु ने गुरुवार को कही। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह स्थानीय स्तर पर प्रशासन का फैसला था। स्कूल शिक्षा विभाग से स्वीकृति नहीं मिली है।
सिविक वोलेंटियर्स शुरू में छात्रों को गणित और अंग्रेजी में ‘विशेष पाठ’ देंगे। यह खबर बुधवार को सामने आई। मालूम हो कि बांकुड़ा जिला पुलिस ने एक निजी संस्था की मदद से ‘अंकुर’ नाम के इस प्रोजेक्ट की जानकारी दी थी. स्कूलों में क्लास लेंगे सिविक वालंटियर, इस खबर के सामने आते ही विभिन्न हलकों में सवाल खड़े हो गए। आखिरकार विवाद के बीच शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को प्रोजेक्ट को फिलहाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।
बांकुड़ा से बीजेपी सांसद और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने कहा, ‘सिविक वोलेंटियर्स बच्चों को गणित, अंग्रेजी पढ़ाएंगे, इससे ज्यादा शर्म की बात क्या हो सकती हैं.’
बांकुड़ा के पुलिस अधीक्षक वैभव तिवारी ने इस संदर्भ में कहा, गणित और अंग्रेजी में छात्रों के कौशल में सुधार के लिए विशेष कक्षाएं लेने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए जिले के करीब 150 नागरिक स्वयंसेवकों का चयन किया गया है। एक संगठन नागरिक स्वयंसेवकों को छात्रों की कक्षाएं लेने के तरीके के बारे में प्रशिक्षित करेगा।