फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पहुंचे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा

रानीगंज :- शनिवार को रानीगंज के पेपर मिल ग्राउंड में डॉ सेनापति मंडल व देवाशीष घटक मेमोरियल नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में धनबाद और बांकुड़ा की टीम के बीच खिताबी भिड़ंत हुई। धनबाद की टीम ने बांकुड़ा की टीम को 1-0 गोल से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने चैंपियन टीम को ट्रॉफी प्रदान की। सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है और हमें हार से निराश नहीं होना चाहिए। अगर कहीं कोई कमी रह गई हो तो उसमें सुधार करें और कड़ी मेहनत करें जीत अवश्य मिलेगी।
इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, रानीगंज टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रूपेश यादव, पार्षद अशोक रुद्र समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।