फ्रेंड्स क्लब ऑफ रानीगंज ने राजगीरों की सुविधा के लिए लगाया वाटर हट

रानीगंज :- फ्रेंड्स क्लब ऑफ रानीगंज के तरफ से भीषण गर्मी एवं लू के बीच राहगीरों को राहत देने के लिए वाटर हट लगाया गया है। रविवार को रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित दमकल विभाग के कार्यालय के पास वाटर हट का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अभिषेक बगड़िया ने फीता काटकर वाटर हट का उद्घाटन किया। इस मौके पर फ्रेंड्स क्लब आफ रानीगंज के अध्यक्ष महेंद्र बगड़िया, सचिव मुकेश बरनवाल, कोषाध्यक्ष राकेश झुनझुनवाला, सलाहकार अमित भूत, अरुण भरतिया, उमेश काजोरिया पुनीत खेड़िया, रवि शर्मा, राम प्रसाद गुप्ता व अमित गोयल समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इस मौके पर अभिषेक बगड़िया ने कहा कि इन दिनों भीषण गर्मी एवं लू पड़ रही है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में फ्रेंड्स क्लब के तरफ से यह सराहनीय कार्य किया गया है। वाटर हट शुरू किए जाने से राहगीरों को राहत मिलेगी और उन्हें यहां पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध होगा। फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों ने बताया कि पवन बगड़िया द्वारा पिछले 11 वर्षों से अपनी मां बद्री प्रसाद रतनी देवी बगड़िया की स्मृति में लगाया जा रहा है। इस बार भी उन्होंने ही वाटर हट को प्रायोजित किया है। इस वर्ष से फ्रेंड्स क्लब ने रानीगंज वासियों के लिए जल्द ही चलता फिरता वाटर हट शुरू करने की योजना बनाई है।