बर्नपुर में मिथिला चेतना सांस्कृतिक समिति की तरफ से कलश यात्रा निकाली गई
आसनसोल :- मिथिला चेतना सांस्कृतिक समिति की तरफ से आयोजित भागवत कथा के उपलक्ष्य में मंगलवार को बर्नपुर के शिव स्थान से भारतीय भवन तक एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर सर पर कलश रखकर यात्रा में शामिल हुई। इस यात्रा में करीब 300 से ज्यादा महिलाएं और पुरुष शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार, मिथिला चेतना सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित इस भागवत पाठ में वृंदावन से पधारे आचार्य विवैक मिश्रा कथा पाठ करेंगे। 24 जुलाई तक भागवत पाठ का आयोजन होगा। 25 तारीख का विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। इस मौके पर मिथिला चेतना सांस्कृतिक समिति के उपाध्यक्ष शंभू नाथ झा, सचिव सुनील मिश्रा, कोषाध्यक्ष मोहन झा, मदन झा, देवकांत झा, प्रेम झा, सरोज झा सहित इस संगठन के तमाम सदस्यगण उपस्थित थे।
इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए शंभूनाथ झा ने बताया कि आज से लेकर 24 तारीख तक मिश्रा चेतना सांस्कृतिक समिति की तरफ से भागवत पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जहां वृंदावन से आए कथा वाचक आचार्य विवेक मिश्रा भागवत पाठक करेंगे।