Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगालराजनीति

बिना अनुमति के बाइक रैली निकालने का आरोप, BJP MLA के खिलाफ तृणमूल ने शिकायत की 

Bjp mla agnimitra pal

Bjp mla agnimitra pal

रानीगंज :- आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल के विरुद्ध बाइक रैली निकालने का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता रानीगंज के निमचा पुलिस फाड़ी पहुंचे। जहां तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया और पुलिस को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में आवश्यक कार्यवाई की मांग की। हालांकि विधायक ने एक रैली निकालने से इनकार किया है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है।

 

रानीगंज पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 6 से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी विनोद नोनिया और संजीत मुखर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने निमचा पुलिस फाड़ी के समक्ष विधायक अग्निमित्रा पाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार की रात भाजपा विधायक ने रानीगंज ब्लॉक के जेमारी ग्राम पंचायत इलाके में बिना किसी अनुमति के बाइक रैली की। गाड़ी का हॉर्न बजाते हुए पूरे इलाके की परिक्रमा की गई जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इस विषय को लेकर पुलिस और राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत कर कार्यवाई की मांग की गई है।

 

वहीं दूसरी तरफ इस विषय को लेकर विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि किसी प्रकार की बाइक रैली नहीं निकाली गई है। पंचायत चुनाव के प्रचार के सिलसिले में एक संसद से दूसरे संसद की दूरी काफी अधिक है। इसलिए वे बाइक से उस इलाके में जाकर उतरी थी और फिर चुनाव प्रचार किया था। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर पलटवार करते हुए सवाल उठाया कि क्या तृणमूल कांग्रेस के शासन में विधायक बाइक पर भी नहीं बैठ सकती हैं ? विधायक ने गाड़ी का हॉर्न बजाकर इलाके में घूमने के आरोपों को भी बेबुनियाद बताया।

Leave a Response