बिस्कुट कारखाने के छंटनी किए गए श्रमिकों की पुनर्बहाली की मांग पर सीटू का प्रदर्शन

रानीगंज :- रानीगंज के मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक बिस्कुट कारखाने के समक्ष बुधवार को वामपंथी श्रमिक संगठन सीटू के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। दरअसल बिस्कुट कारखाने से छंटनी किए गए पुराने श्रमिकों की पुनर्बहाली की मांग की गई। इस प्रदर्शन में पूर्व माकपा विधायक रूनु दत्त भी शामिल हुए और स्पष्ट कर दिया कि जब तक छंटनी किए गए श्रमिकों को फिर से काम पर बहाल नहीं किया जाता है तब तक सीटू का आंदोलन जारी रहेगा।
पूर्व माकपा विधायक रूनु दत्त ने कहा कि यह बिस्कुट कारखाना पिछले कुछ समय से सही ढंग से चल रहा था। लेकिन अचानक ठेकेदार बदल गया और कारखाने से लगभग 40 से 45 श्रमिकों की छंटनी कर दी गई। ये श्रमिक के फिर से काम पर बहाल किए जाने की मांग को लेकर काफी समय से इधर-उधर भटक रहे हैं। आखिरकार ये श्रमिक सीटू नेताओं के पास पहुंचे और गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि ये श्रमिक किस यूनियन से जुड़े हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। जो श्रमिक वर्षों से बिस्किट कारखाने में काम कर रहे हैं उन्हें अचानक इस तरह से छंटनी कर दिया जाना किसी भी रूप में सही नहीं है। इसलिए सीटू उन श्रमिकों के साथ खड़ा हुआ है और उन्हें फिर से काम पर बहाल किए जाने की मांग पर आंदोलन चल रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ श्रमिक कारखाने के गेट के पास आंदोलन कर रहे थे। उसी समय पुलिस ने लगभग 13 श्रमिकों को हिरासत में ले लिया। आखिरकार सीटू के जिला महासचिव एवं पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने उन श्रमिकों को छोड़ने पर बाध्य हुई।