ब्लास्टिंग के कारण कई घरों में पड़ी दरार, ग्रामीणों ने ईसीएल के हाईवॉल माइनिंग प्रोजेक्ट में कामकाज ठप किया

रानीगंज :- रानीगंज ब्लॉक के तिराट इलाके में ईसीएल के हाईवॉल माइनिंग प्रोजेक्ट में ब्लास्टिंग के कारण फिर से कई घरों में दरार पड़ गई। इस घटना को लेकर ग्रामवासी आक्रोशित हो गए और हाईवॉल माइनिंग प्रोजेक्ट में पहुंचकर काम ठप कर दिया। ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक पुनर्वास समेत उनकी तमाम मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक हाईवॉल माइनिंग प्रोजेक्ट में कामकाज बंद रखा जाएगा।
ग्रामवासियों का कहना है कि ईसीएल के हाईवॉल माइनिंग प्रोजेक्ट में कोयला खनन के लिए लगातार ब्लास्टिंग की जाती है। ब्लास्टिंग की वजह से आसपास के लगभग आधा दर्जन गांव प्रभावित हुए हैं। पहले लगभग डेढ़ सौ घरों में दरारें पड़ी थी। परंतु सोमवार को फिर से ब्लास्टिंग के कारण कई घरों में दरार पड़ गई। इस घटना के कारण ग्रामवासी दहशत में है और उन्हें अपने जानमाल के नुकसान की आशंका सता रही है। जिस तरह से घरों में दरार पड़ी है उससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने ईसीएल प्रबंधन से पुनर्वास की मांग की है। इतना ही नहीं आस-पास के गांव में तालाब एवं घूमने का जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है। ग्रामीणों ने कहा कि हाईवाल माइनिंग प्रोजेक्ट के लिए जिनकी जमीन ली गई है उन्हें अविलंब नौकरी मिलनी चाहिए। ग्रामीणों के विरोध की वजह से हाईवॉल माइनिंग प्रोजेक्ट में कोयला उत्पादन बाधित हुआ। सूचना पाकर ईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामवासियों के साथ बातचीत कर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया।