भाजपा एससी मोर्चा ने रानीगंज ब्लॉक के तिराट ग्राम पंचायत कार्यालय का घेराव किया
रानीगंज :- भाजपा के आसनसोल दक्षिण एससी मोर्चा के तरफ से बुधवार को रानीगंज ब्लॉक के तिराट ग्राम पंचायत कार्यालय का घेराव किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर पंचायत कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और पंचायत प्रधान को ज्ञापन सौपा।
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें पंचायत की परीसेवा तथा सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। अब तक उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय की सुविधा नहीं मिली है। इतना ही नहीं तिराट ग्राम में पेयजल का संकट हो गया है जिसके कारण ग्रामवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत से कई बार सरकारी सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की गई। लेकिन पंचायत भी उदासीन रवैया अपना रहा है।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष संदीप गोप ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा परिचालित ग्राम पंचायत सरकारी योजनाओं से जरूरतमंदों को वंचित कर रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा है। इलाके में पेयजल संकट से लोग परेशान है। अभी तक घर-घर नाल लगाने की योजना का काम भी पूरा नहीं किया गया है। दामोदर नदी घाट जाने वाली सड़क की हालत भी जर्जर हो गई है। जिसकी वजह से लोगों को अतिरिक्त 3 किलोमीटर की दूरी तय कर दूसरे मार्ग से यातायात करना पड़ रहा है।
वहीं ग्राम पंचायत के प्रधान ने कहा कि उनके समक्ष जो समस्याएं रखी गई है उसपर काफी समय से काम चल रहा है। सभी लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।