भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने लिया मां काली का आशीर्वाद, तृणमूल और माकपा पर किया कटाक्ष

रानीगंज (राम बाबू यादव) :- पूर्व मेयर व भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी रविवार को रानीगंज के बरदही काली मंदिर में पूजा करने पहुंचे। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जितेंद्र तिवारी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने मंदिर में पूजा कर मां काली का आशीर्वाद दिया। इस दौरान भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता, संजय यादव व भाजपा के रानीगंज शहर मंडल के महासचिव रवि केसरी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के नाम की घोषणा में हो रही देरी के सवाल पर कहा कि आसनसोल से पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा यह पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा। उम्मीदवार कोई भी हो पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में लगे हैं और बूथ स्तर पर कार्य कर रहे हैं। जिस दिन पार्टी के उम्मीदवार की नाम की घोषणा होगी उस दिन से कार्यकर्ता और अधिक सक्रीय हो जाएंगे। इसके साथ ही भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और एनआईए के शीर्ष अधिकारियों को भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने के बयान पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी को अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए। भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। जिस दिन डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के नाम की घोषणा होगी उस दिन अभिषेक बनर्जी की नींद उड़ जाएगी।
इतना ही नहीं जितेंद्र तिवारी ने आसनसोल लोकसभा सीट से वाममोर्चा उम्मीदवार जहांआरा खान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे खुद जानती है कि चुनाव हारने के लिए वे चुनाव लड़ रही है। माकपा कार्यकर्ता खुद उनसे पूछ रहे हैं कि भाजपा उम्मीदवार के नाम की घोषणा कब होगी। क्योंकि माकपा कार्यकर्ता भी मानते हैं कि जहांआरा खान को वोट देने का मतलब है अपना वोट बर्बाद करना।