भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
रानीगंज :- गायत्री परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट के तरफ से भारत विकास परिषद और रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर गायत्री परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी कन्हैया सिंह ने कहा कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तरफ से देशभर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाती है। इसका प्रमुख उद्देश्य स्कूली बच्चों को अपने देश की संस्कृति, धर्म और परंपरा से जोड़ना है। साथ ही बच्चों को नैतिक शिक्षा भी प्रदान करनी है। जिससे कि उनका चौमुखी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि वर्ष 1994 से यह सिलसिला चल रहा है और लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा बच्चे इसमें शामिल हो चुके हैं।
भारत विकास परिषद के तरफ से प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि लगभग 25 से 30 वर्षों पूर्व उनके पिता स्वर्गीय राम अवतार बाजोरिया और कन्हैया सिंह ने रानीगंज में इस संस्था की नींव रखी थी। वे भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं और संस्था के साथ जुड़ कर यथासंभव कार्य करने का प्रयास करते हैं।
उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कूल के शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में पश्चिम बंगाल से लगभग 25 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था। पहले यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष कोलकाता के नरेंद्रपुर में होता था। परंतु इस बार रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स और भारत विकास परिषद के संयुक्त प्रयास से यहां पर आयोजित हो रहा है। पश्चिम बर्दवान जिले से जिन विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था और उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं उन्हें आमंत्रित किया गया था। छात्रों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक देकर पुरस्कृत किया गया।