भारत विकास परिषद ने श्री गुरुनानक विद्यालय को प्रदान किया वाटर कूलर मशीन

रानीगंज :- भारत विकास परिषद की रानीगंज शाखा के तरफ से पंजाबी मोड़ के रामबागान स्थित श्री गुरु नानक विद्यालय को वाटर कूलर मशीन प्रदान की गई हैं। मंगलवार को विद्यालय के प्रधान शिक्षक आरके त्रिपाठी, पार्षद ज्योति सिंह, भारत विकास परिषद के शाखा अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों ने वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, परिषद के सचिव अरुण कुंडू, अरुण भरतिया समेत अन्य अन्य कई लोग उपस्थित थे।
परिषद के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने बताया कि संस्था के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप कुमार सराफ ने राधेश्याम सराफ मेमोरियल ट्रस्ट के तरफ से यह वाटर कूलर मशीन गुरु नानक विद्यालय को प्रदान की है। भारत विकास परिषद हमेशा से ही सेवा कार्यो के लिए तत्पर रहता है और हम लोगों की कोशिश रहती है कि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक जरूरी सहायता पहुंचाई जा सके। इससे पहले भारत विकास परिषद की तरफ से मारवाड़ी सनातन विद्यालय अंजुमन स्कूल समेत और भी कई जगहों पर वाटर कूलर मशीन लगाई गई है। आने वाले दिनों में अगर और किसी स्कूल से वाटर कूलर मशीन लगाने के लिए आवेदन आता है तो उस पर भी विचार किया जाएगा।
गुरु नानक विद्यालय के प्रधान शिक्षक आरके त्रिपाठी ने कहा कि भारत विकास परिषद के प्रति आभार और कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। विद्यालय में वाटर कूलर मशीन लगने से विद्यार्थियों को पीने का ठंडा पानी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि यहां के समाज के लोगों से हमारा यही अनुरोध है कि हम सभी शिक्षक मिलकर रानीगंज गुरु नानक विद्यालय के विकास के लिए जो प्रयास कर रहे हैं हमारे ऊपर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। हमारे ऊपर अपना सहयोग बनाए रखें। मेरी अपनी मान्यता है कि जब तक समाज का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक कोई भी कोई भी विद्यालय विकास नहीं कर सकता है। इस दृष्टिकोण से मैं विद्यालय के विकास के लिए सभी लोगों के सहयोग की आशा करता हूं।