मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच होगी पंचायत चुनाव की मतगणना, स्ट्रांग रूम में सेंट्रल फोर्स का सख्त पहरा
रानीगंज :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब फैसले की घड़ी आ गई है। मंगलवार अर्थात 11 जुलाई को मतगणना होगी और चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। पूरे राज्य के साथ-साथ पश्चिम बर्दवान जिले में भी मतगणना से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सोमवार को पश्चिम बर्दवान जिले के 6 बूथों पर पुनर्मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इसके साथ ही अब सबकी नजरें पंचायत चुनाव के नतीजों पर टिकी हुई है।
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बर्दवान जिले में 8 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। पंचायत चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद सभी बैलट बॉक्स को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में लाकर रखा गया हैं। प्रत्येक स्ट्रांग रूम में एक-एक कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है। जबकि राज्य पुलिस के सशस्त्र जवान भी स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा चाक-चौबंद है और केंद्रीय अर्धसैनिक बल एवं राज्य पुलिस के शशस्त्र जवान पूरी तरह से मुस्तैद है।
रानीगंज ब्लॉक के अंतर्गत 6 ग्राम पंचायतों के लिए रानीगंज गर्ल्स कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है और वहां बैलट बॉक्स रखे गए हैं। गर्ल्स कॉलेज के स्ट्रांग रूम में भी केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों एवं राज्य पुलिस का सख्त पहरा है। सोमवार को रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने गर्ल्स कॉलेज के स्ट्रांग रूम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना से जुड़ी तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।