
मवेशियों की तस्करी के मामले में ED ने अब्दुल लतीफ को तलब किया, राजू झा हत्याकांड में भी अब्दुल लतीफ की तलाश !
कोलकाता :- ईडी ने गुरुवार को मवेशियों के तस्करी मामले के आरोपियों में से एक बीरभूम के कारोबारी अब्दुल लतीफ को नोटिस भेजा है। नोटिस में उन्हें अगले सप्ताह दिल्ली में पेश होने का आदेश दिया गया है। जबकि मवेशियों के तस्करी मामले में दो और आरोपी बीरभूम के तृणमूल जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल और उनके पूर्व अंगरक्षक सहगल हुसैन पहले से ही केंद्रीय एजेंसी ईडी की हिरासत में हैं।
हालांकि इससे पहले ईडी ने अब्दुल लतीफ को दिल्ली तलब किया था। लेकिन बीमारी के चलते लतीफ ने ईडी के समक्ष परहेज किया। उन्होंने कहा कि उनकी कीमोथेरेपी चल रही है। लेकिन कुछ दिनों बाद शक्तिगढ़ में कोयला कारोबारी राजू झा की हत्या के दौरान ‘बीमार’ अब्दुल लतीफ कथित तौर पर मौजूद था। कार चालक ने लिखित शिकायत में कहा है कि हत्या के समय राजू झा जिस कार में सवार था, वह लतीफ की कार थी। उसने यहां तक कहा कि घटना के वक्त अब्दुल लतीफ कार में सवार था।
इससे पहले सीबीआई ने मवेशियों के तस्करी मामले में पूछताछ के लिए अब्दुल लतीफ को कई बार समन भेजा, लेकिन वह कोई न कोई कारण बताकर टालमटोल करता रहा। केंद्रीय खुफिया एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि राजू झा की हत्या के मामले में अब्दुल लतीफ के घटनास्थल पर मौजूद होने की बात सामने आने के बाद सीबीआई अब्दुल लतीफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बारे में सोचने लगी हैं। लतीफ को ‘भगोड़ा’ घोषित करने और उसकी संपत्ति जब्त करने के बारे में वकीलों से सलाह लेना भी शुरू कर दिया है। हालांकि, सीबीआई ने इस बारे में सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा। इसे लेकर अटकलों के बीच ईडी ने लतीफ को तलब किया।