माकपा ने किया रानीगंज के बीडीओ ऑफिस का घेराव, पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप
रानीगंज :- मंगलवार को माकपा की रानीगंज एरिया कमेटी के तरफ से रानीगंज ब्लॉक के बीडीओ ऑफिस का घेराव किया गया। माकपा समर्थकों ने पंचायत चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया। साथ ही मतगणना के दिन माकपा प्रत्याशी के साथ हुई मारपीट में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग की। माकपा नेताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीडीओ अभीक बनर्जी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
माकपा रानीगंज एरिया कमेटी के सचिव सुप्रियो राय ने आरोप लगाया कि गत 11 जुलाई को रानीगंज गर्ल्स कॉलेज के मतगणना केंद्र में माकपा प्रत्याशी एवं काउंटिंग एजेंट संजय हेंब्रम पर हमला किया गया था। यह हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ था। लेकिन इसके बावजूद आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई नहीं की गई। उल्टे आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस ने उनके खिलाफ कमजोर धाराओं में मामला दर्ज किया। उन्होंने पुलिस और बीडीओ पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि नामांकन से लेकर मतगणना तक शासक दल तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर पुलिस और बीडीओ ने कार्य किया है।
हालांकि इस विषय को लेकर बीडीओ अभीक बनर्जी ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती में त्रिस्तरीय चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई है। इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया के बारे में और कुछ नहीं कहा जा सकता है। माकपा प्रत्याशी संजय हेंब्रम पर हुए हमले के सवाल पर बीडीओ ने कहा कि एक घटना घटी थी और इस मामले में पुलिस कानूनी कार्यवाई कर रही है।
तृणमूल कांग्रेस के विजयी पंचायत समिति प्रत्याशी विनोद नोनिया ने कहा कि माकपा सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ऐसा नाटक कर रही है। माकपा चुनाव में धांधली के आरोप लगा रही है तो आमरासोता और बल्लभपुर में कैसे माकपा ग्राम पंचायत की सीटें जीत गई।