मारवाड़ी युवा मंच ने रक्तदान के लिए जागरूकता अभियान पर निकले किरण वर्मा को किया सम्मानित

रानीगंज :- चेंज विद वन फाउंडेशन के संस्थापक किरण वर्मा मारवाड़ी युवा मंच की रानीगंज शाखा के तरफ से सम्मानित किया गया। शहर के एनएसबी रोड स्थित एक होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जहां मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए देशव्यापी अभियान चला रहे किरण वर्मा को विशेष सम्मान से नवाजा गया।
समारोह के दौरान किरन वर्मा ने कहा कि इस मुहिम के तहत लगभग 5 मिलियन लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करने की उम्मीद करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ब्लड बैंकों और अस्पताल में खून की कमी न हो और 2025 के बाद ब्लड की कमी के कारण कोई मौत न हो। उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर, 2021 को तिरुवनंतपुरम से पैदल चलना शुरू किया और अब रानीगंज पहुंचे। उनका उद्देश्य सभी राज्यों के सभी राजधानी शहरों को पार करना है और 2024 तक राष्ट्रीय राजधानी में अपनी यात्रा समाप्त करना है। उनकी इस मुहिम के सकारात्मक नतीजे भी सामने आ रहे हैं और अब तक वे लगभग 102 जगहों पर रक्तदान शिविर आयोजित करवा चुके हैं। जहां लगभग 22 हजार से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया है।
मारवाड़ी युवा मंच के सलाहकार राजेश जिंदल ने कहा कि किरण वर्मा अपनी इस देशव्यापी मुहिम के तहत प्रत्येक राज्य के शहर एवं गांवों में जा रहे हैं और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उनका एक ही लक्ष्य है कि देश में रक्त के अभाव में किसी मरीज को अपनी जान गंवानी पड़े। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच शाखा अध्यक्ष श्याम जालान, सचिव प्रतीक मोर, आयुष झुनझुनवाला, सत्यनारायण अग्रवाल और साकेत झुनझुनवाला समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।