मोहम्मद सलीम ने CM के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग पर उठाये सवाल, जांच की मांग की
रानीगंज :- जलपाईगुड़ी में सभा करने के बागडोगरा जाने के क्रम में आर्मी एयरवेज पर हुई हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोटें आईं हैं। माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट आने पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मंगलवार को रानीगंज के गिरजा पाड़ा पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि उनकी कामना है कि मुख्यमंत्री जल्द स्वस्थ होकर सक्रिय राजनीति में वापस लौटे। क्योंकि राज्य की हालत बहुत खराब है। कानून व्यवस्था लचर हो गई है और पुलिस पर कोई नियंत्रण नहीं है। इसके साथ ही वरिष्ठ माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच की मांग करते हुए कहा कि इस मामले में किसकी लापरवाही है इसकी जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि अचानक मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर से उत्तर बंगाल जाने की क्यों जरूरत पड़ी। वर्षा के दिनों में उत्तर बंगाल में मौसम ठीक नहीं रहता है। हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं में कई वीवीआईपी की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं।
इसके साथ ही माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि नंदीग्राम में भी चुनाव से पहले ऐसी घटना हुई थी और मुख्यमंत्री ने व्हीलचेयर पर बैठकर प्रचार किया था। परंतु उस घटना की जांच में सच सामने नहीं आया। इस बार हेलीकॉप्टर के इमरजेंसी लैंडिंग के घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए जिससे कि सच सामने आए। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात पर शक होता है कि ऐसी दुर्घटना चुनाव से पहले होती है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिर पर पट्टी बांधकर चुनाव प्रचार करती है और सारा दोष माकपा के सिर पर मढ़ देती हैं।