मोहर्रम के अवसर पर कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया ताजिया जुलूस
रानीगंज :- मोहर्रम के अवसर पर रानीगंज में अभी ढोल ताशे के साथ ताजिया जुलूस निकाला गया। कड़ी सुरक्षा के बीच ताजिया जुलूस निकला जिसमें कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। ताजिया जुलूस को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा रही।
जानकारी के अनुसार, रानीगंज के 91 नंबर वार्ड अंतर्गत गिरजा पाड़ा इलाके से ताजिया जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। मुहर्रम के ताजिया जुलूस को लेकर निर्धारित किए गए रूट में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल-2 श्रीमंत बनर्जी, रानीगंज थाना के आईसी सुदीप दास गुप्ता पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
वहीं दूसरी तरफ मोहर्रम के अवसर पर आसनसोल नगर निगम के 35 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज के रोनाई शरीफ कर्बला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी, दो नंबर बोर्ड के चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा व पार्षद अख्तरी खातून उपस्थित थे। मुहर्रम के अवसर पर कर्बला में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भारी भीड़ देखी गई।