Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगालराजनीति

राज्य सरकार छोटे उद्योगों की सुविधा के लिए बना रही है ‘शिल्पबंधु पोर्टल’

 

कोलकाता :- राज्य सरकार ने लघु उद्योगों के लिए कारोबार आसान बनाने की पहल की है। इस बार लघु उद्योगों से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए एक पोर्टल बनाने का निर्णय लिया गया है। राज्य लघु उद्योग विकास निगम ने पोर्टल लाने की पहल की है जिसे शिल्पबंधु नाम दिया गया है। लघु उद्योग विकास निगम द्वारा सभी औद्योगिक सम्पदाओं में अनेक औद्योगिक प्रतिष्ठान स्थापित किए गए हैं। प्रशासनिक कामकाज सहित सभी वित्तीय लेन-देन को एक छत के नीचे लाने के लिए यह नया कदम उठाया जा रहा है। शिल्पबंधु पोर्टल के माध्यम से भूमि किराया, पट्टा प्रीमियम, पट्टे का नवीनीकरण, पट्टे का हस्तांतरण, पट्टे का विनिमय, नई कंपनी के लिए भूमि का पंजीकरण, उसका नवीनीकरण, जल कनेक्शन का लेन-देन एक साथ किया जा सकता है।

औद्योगिक कंपनियों द्वारा जो भी लेन-देन किया जाएगा वह उस पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा साथ ही किसी भी औद्योगिक कंपनी का बकाया वहीं से निपटाया जाएगा। पोर्टल के माध्यम से उद्योग निकायों के साथ लेन-देन के अलावा कर्मचारियों के वेतन से लेकर प्रशासनिक व्यय तक किया जा सकता है। नए पोर्टल के निर्माण के लिए हाल ही में टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। शिल्पबंधु के माध्यम से लघु उद्योग विकास निगम भी वेतन, कर और स्वयं के विपणन से संबंधित सभी लेन-देन कर सकता है। निगम के एक निदेशक का दावा है, ”इस नए पोर्टल में एक तरह से कई तरह के काम किए जा सकते हैं. इससे सरकार और आम उपभोक्ता को लाभ तो होगा ही साथ ही वित्तीय पारदर्शिता भी बनी रहेगी। यदि कोई किराया पूरा होता है तो पोर्टल बिल करेगा। किसी भी लेन-देन की रसीदों का भी मिलान किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर ग्राहक से एसएमएस सेवा और व्हाट्सएप के जरिए भी संपर्क किया जा सकता है।”

Leave a Response

Advertise with Public Times

X