Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

रानीगंज के अग्निकांड प्रभावित दुकानदारों ने खुले आसमान के नीचे लगाई दुकानें

रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र के चीनकोठी सर्कस मैदान के पास अस्थाई सब्जी मार्केट में हुए भीषण अग्निकांड से सब्जी विक्रेता अभी भी पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। इस अग्निकांड ने सब्जी विक्रेताओं को जो घाव दिए हैं उसपर मरहम लगाने की कोशिश तो की गई। लेकिन वह नाकाफी साबित हो रही हैं। दरअसल अग्निकांड प्रभावित दुकानदारों को तत्काल राहत के तौर पर तिरपाल एवं बांस उपलब्ध कराए गए हैं जिससे कि वे छावनी तैयार कर उसके नीचे दुकान लगा सके। लेकिन सोमवार सुबह सब्जी मार्केट में जाकर देखा गया कि जिन दुकानदारों की दुकान इस अग्निकांड में जलकर राख हो गई थी उन दुकानदारों ने खुले आसमान के नीचे दुकान लगाई है। जमीन पर प्लास्टिक बिछाकर खुले आसमान के नीचे ही दुकानदार सब्जी बेचते हुए नजर आए। दुकानदारों से बातचीत की गई तो पता चला कि उन्हें सिर्फ दो-दो बांस उपलब्ध कराए गए हैं। इतने बांस से पहले की तरह दुकान को खड़ा कर पाना संभव नहीं है। दुकानों में रखा सब्जियों का सारा स्टॉक आंख की भेंट चढ़ गया था। इसलिए अब उनके पास फिलहाल पूंजी भी नहीं है जिससे कि वे फिर से दुकान की संरचना को खड़ा कर सके। रविवार दोपहर हुए इस अग्निकांड में लगभग 45 दुकानें जलकर राख हो गई थी।

वहीं दूसरी तरफ चीनकोठी सर्कस मैदान के सब्जी बाजार में अग्निकांड के निशान अभी भी नजर आ रहे हैं। आग की चपेट में आने से जल चुके दुकानों के मलबे एवं जली हुई सब्जियों के राख अभी भी चारों तरफ बिखरे हुए हैं। हालांकि दुकानदारों ने उन्ही मलबों को हटाकर फिर उसी जगह अपनी सब्जियों की दुकानें सजाई। इस अग्निकांड का असर बाजार में होने वाली चहल-पहल पर भी देखा गया आम दिनों की तुलना में सोमवार को बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचने वाले लोगों की संख्या थोड़ी कम रही। दुकानदारों का मानना है की सब्जी बाजार की रौनक लौटने में अभी कुछ वक्त लग सकता है।

वहीं दूसरी तरफ अग्निकांड की खबर पाकर रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) तापस बनर्जी, बोरो चेयरमैन मोज्ज्मिल हुसैन शहजादा और रानीगंज टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व पार्षद रूपेश यादव भी चीनकोठी बाजार के सर्कस मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। विधायक वापस बनर्जी ने प्रभावित दुकानदारों को आश्वासन दिया कि संकट के इस समय में वे उनके साथ खड़े हैं।

Leave a Response