रानीगंज के उधोगपति के पोते के अपहरण के प्रयास की जल्द सुलझेगी गुत्थी, औरंगाबाद से 2 संदिग्ध गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस पहुंची अभियुक्तों तक, अभियुक्तों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आएगी पुलिस
रानीगंज :- रानीगंज के प्रतिष्ठित उधोगपति शिव कुमार सारदा व पूर्व बोरो चेयरमैन संगीता सारदा के पोते रियान सारदा के अपहरण के प्रयास के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्ननरेट रियान के अपहरण के प्रयास के मामले की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंच गई है। दरअसल इस अपहरण कांड में 24 घंटे के भीतर पुलिस ने बिहार के औरंगाबाद से 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए इन दोनों अभियुक्तों को पुलिस औरंगाबाद की अदालत से ट्रांजिट डिमांड पर अपने साथ लेकर आने की तैयारी कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, दूसरी कक्षा के छात्र रियान शारदा के अपहरण के प्रयास के मामले की जांच के लिए आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम भी जांच में जुटी। इसके लिए टेक्निकल सपोर्ट लिया गया और नेशनल हाईवे-19 पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले गए। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के जरिए अहम सुराग हाथ लगा। दरअसल छात्र का अपहरण का प्रयास किए जाने के मामले में जी सफेद रंग की स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया गया था उसे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए चिन्हित किया। बताया जाता है कि अपहरणकर्ता सफेद स्कॉर्पियो में सवार होकर नेशनल हाईवे-19 से होकर पश्चिम बंगाल- झारखंड की सीमा पर स्थित टोल प्लाजा पर फास्टैग रिचार्ज करवाने के लिए रुके थे। इस दौरान उनकी स्कॉर्पियो की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर छात्र के अपहरण के प्रयास के मामले में शामिल अभियुक्तों तक पहुंची। झारखंड पुलिस के साथ मिलकर आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने औरंगाबाद में संयुक्त अभियान चलाया। जहां से 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि बुधवार को इन दोनों अभियुक्त को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया जा सकता है।
शुरुआती जांच के बाद पुलिस इस बात को लेकर निश्चित है कि यह अपहरण का मामला हो सकता है और उद्योगपति शिवकुमार शारदा के पोते का अपहरण किए जाने के पीछे फिरौती वसूलना मुख्य मकसद हो सकता है। पुलिस अब इस अपहरण कांड में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का पुराना ट्रैक रिकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उनका कोई पुराना क्रिमिनल बैकग्राउंड है या नहीं। साथ ही वे लोग कब से उद्योगपति के पोते का अपहरण करने की साजिश रच रहे थे और इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड कौन है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रानीगंज शहर के एनएसबी रोड के निवासी और उद्योगपति शिवकुमार शारदा का पोता और सिद्धार्थ सारदा का पुत्र रियान आसनसोल के सेंट विंशन स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र है। रोज की तरह सोमवार सुबह करीब 6.45 बजे वह कार में सवार होकर स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। कार को ड्राइवर नरेश राय चला था। बताया जाता है कि रानीगंज के रानीशायर मोड़ के पास नेशनल हाईवे से एक सफेद रंग स्कॉर्पियो उनकी कार का पीछा कर रही थी। जैसे ही उनकी कार बोगड़ा चट्टी के पास पहुंची तो सफेद स्कॉर्पियो अचानक उनके सामने आकर खड़ी हो गई। इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने रियान को अगवा करने का प्रयास किया था। लेकिन स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो जाने के कारण अपहरणकर्ता सफेद रंग की स्कॉर्पियो में सवार होकर फरार हो गए थे।