Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

सामाजिक जागरूकता

रानीगंज के क्वारडीह 3 नंबर इलाके के फुटबॉल मैदान में भू-धंसान, लोग दहशत में 

 

रानीगंज :- रानीगंज ब्लॉक के रोटीबाटी ग्राम पंचायत अंतर्गत क्वारडीह तीन नंबर इलाके के फुटबॉल मैदान में अचानक भू-धंसान हुआ। बताया जा रहा है कि फुटबॉल मैदान के बीचो-बीच अचानक जमीन धंस गई और कुएं के आकार का गहरा गड्ढा बन गया। राहत की बात यह रही की इस घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। भू-धंसान का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और जमीन धसने के कारण बने गड्ढे के भीतर से पानी के बहाव की तेज हलचल हो रही हैं जिसके कारण आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग दहशत में है। घटना की सूचना मिलते ही ईसीएल के अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी तथा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। फिलहाल ईसीएल प्रबंधन के तरफ से भू-धंसान स्थल की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी गई है। जिससे कि कोई व्यक्ति अथवा पशु वहां जाकर दुर्घटना का शिकार न हो।

 

घटनास्थल का जायजा लेने के बाद ईसीएल के रोटीबाटी कोलियरी के मैनेजर सोमनाथ मुखर्जी ने कहा कि कोयला उद्योग के राष्ट्रीयकरण से पहले इस इलाके में कई प्राइवेट माइंस का संचालन किया गया था। उन्होंने इस बात को सीरे से खारिज कर दिया की ईसीएल के कोयला खनन की वजह से भू-धंसान हुआ है। उन्होंने कहा कि और भी कुछ जगहों पर ऐसी समस्याएं हो रही है और ईसीएल अपने स्तर से जरूरी कदम उठा रहा है। कोलियरी के मैनेजर सोमनाथ मुखर्जी ने कहा कि फिलहाल भू-धंसान स्थल की घेराबंदी कर दी गई है और जल्दी इसकी भराई की जाएगी। फुटबॉल मैदान में भू-धंसान का दायरा कितना बड़ा है और गहराई कितनी है यह जानने के लिए वर्किंग प्लान देखना होगा।

Leave a Response