Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

रानीगंज के जर्जर हाराभांगा ब्रिज के मरम्मत की मांग पर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की चेतावनी दी 

ब्रिज पर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से बढ़ रही परेशानी, हाराभांगा ग्राम रक्षा कमेटी ने निकाला जुलूस

 

रानीगंज :- रानीगंज ब्लॉक के तिराट ग्राम पंचायत अंतर्गत जर्जर हो चुके हाराभांगा ब्रिज के मरम्मत की मांग पर ग्राम वासियों ने लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। मंगलवार को हाराभांगा ग्राम रक्षा कमेटी के बैनर तले ग्रामीणों ने जुलूस निकाला और ब्रिज के मरम्मत की मांग पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया कि अगर जल्द ब्रिज की मरम्मत नहीं हुई तो वे और जोरदार आंदोलन करेंगे।

ग्रामवासियों का कहना है कि हाराभांगा ब्रिज स्थानीय तिराट व चेलोद ग्राम का मुख्य संपर्क मार्ग है। ब्रिज की हालत काफी बदहाल व जर्जर हो चुकी है, इसलिए नया ब्रिज बनाने की मांग की गई हैं। इस ब्रिज से होकर जिस तरह से ओवरलोड बालू एवं कोयला लेकर वाहनों का परिचालन होता है, उससे ब्रिज का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। ब्रिज पर ओवरलोड बालू एवं कोयला लदे वाहनों का यातायात बंद करने की मांग पर इससे पहले भी कई बार आंदोलन किया जा चुका है। ब्रिज के पास खतरे का बोर्ड भी लगा है। परंतु उसे नजरअंदाज कर ब्रिज पर ओवरलोड वाहन चलते हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया तो लगभग 10 हजार लोगों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा और इन गांव का दूसरे इलाकों से संपर्क पूरी तरह से टूट जाएगा। उस ब्रिज से होकर ईसीएल के कोयला और बालू लदे भारी मालवाहक वहां आवाजाही करते है जिसकी वजह से ब्रिज और खस्ताहाल होता जा रहा है।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X