रानीगंज के डॉक्टर ने शादी की सालगिरह पर बच्चों के बीच पैकेट वितरण किया
रानीगंज :- रानीगंज के प्रसिद्ध डॉ आरपी अग्रवाल ने अपनी शादी की सालगिरह पर नई पहल की। उन्होंने शादी की सालगिरह की खुशियां जरूरतमंद बच्चों के साथ साझा की। वृहस्पतिवार को रानीगंज के बाँसड़ा मोड़ के पास शांति अपार्टमेंट्स स्थित पब्लिक टाइम्स न्यूज़ चैनल के ऑफिस के पास जरूरतमंद बच्चों के बीच पैकेट वितरण किया गया। इस दौरान मॉर्निंग वॉकर फैमिली के सदस्य के तमाम सदस्य भी उपस्थित थे।
यहां लगभग 50 बच्चों को पैकेट दिए गए जिसमें पठन पाठन की सामग्री के साथ फल, केक, मिठाई और बिस्किट समेत तमाम चीजें शामिल थी। पैकेट मिलने से बच्चों के चेहरे खिल उठे। मॉर्निंग वॉकर फैमिली के सदस्यों ने बच्चों के साथ थोड़ा वक्त बिताया। डॉ आरपी अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ को थोड़ा अलग तरीके से मनाने का प्रयास किया है और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने की छोटी सी कोशिश की है। मॉर्निंग वॉकर फेमिली के सदस्यों ने भी उनकी इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।