रानीगंज के डॉल्फिन क्लब में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख
रानीगंज :- रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित डॉल्फिन क्लब में रहस्यमय ढंग से भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में कलम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। क्लब में आग कैसे लगी इसके सटीक कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन क्लब के सदस्यों ने इस अग्निकांड के पीछे साजिश होने की आशंका जताते हुए रानीगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात डॉल्फिन क्लब में यह भीषण अग्निकांड हुआ। उस वक्त क्लब बंद था। रविवार सुबह क्लब के सदस्यों को अग्निकांड के बारे में जानकारी मिली। सूचना पाकर क्लब के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे और जब क्लब खोलकर भीतर दाखिल हुए तो पाया कि सारा सामान जलकर राख हो चुका था। क्लब के भीतर रखा फर्नीचर से लेकर पंखा, मूर्ति, विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीती गई ट्राफियां और यहां तक की दरवाजे व खिड़कियां भी आग की भेंट चढ़ गई थी। बताया जाता है कि पास के एक दुकानदार द्वारा डॉल्फिन क्लब के भीतर अपने कपड़े रखे जाते थे। उसका सारा कपड़ा भी इस अग्निकांड में जलकर स्वाहा हो गया। क्लब के सदस्यों ने बताया कि जब वे क्लब पहुंचे उस वक्त भी आग की लपटें और धुआं निकल रहा था। क्लब के सदस्यों ने खुद आग को नियंत्रित किया और आरोप लगाया कि साजिश के तहत क्लब में आग लगाई गई है। इसलिए इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। साथ ही पुलिस से इस मामले की जांच कर दोषियों को चिन्हित कर उपयुक्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।
स्थानीय दुकानदार सोनू रजक ने बताया कि सुबह में जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि क्लब के पास एक अपरिचित व्यक्ति खड़ा था। उसे देखकर वह व्यक्ति भाग खड़ा हुआ। सोनू रजक ने भी आशंका जाता है कि किसी ने क्लब में आग लगाई है।