रानीगंज के नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर के 5 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ, निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

रानीगंज :- रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव रविवार से शुरू हुआ। पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले दिन भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। रानीगंज गौशाला से कलश शोभायात्रा की शुरुआत हुई। जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए। एक तरफ जहां लाल रंग का वस्त्र धारण कर सैकड़ो महिलाएं सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा में सम्मिलित हुई। वहीं दूसरी तरफ गाजे बाजे के साथ निकाली शोभायात्रा में तमाम भक्त थिरक रहे थे। श्री श्याम बाबा की भक्ति गीतों की धुन पर भक्ति झूम उठे। इस दौरान भक्तों द्वारा श्री श्याम बाबा का जयकारा लगाया गया। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय नजर आया। यह शोभायात्रा एनएसबी रोड होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंची। जहां मंदिर में कलश स्थापना की गई। इस दौरान श्री श्याम मंदिर में भी भारी भीड़ देखी गई। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर श्री श्याम मंदिर की भव्य रूप से साज सज्जा की गई है। सिर्फ मंदिर ही नहीं बल्कि आसपास के रास्तों को भी रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। वहीं दूसरी तरफ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के साथ ही वोलेंटियर्स भी मुस्तैद किए गए हैं।
श्री श्याम बाल मंडल के वरिष्ठ सदस्य विष्णु सराफ, पवन केजरीवाल, विमल सराफ, विनोद बंसल, अरुण राजपुरिया और जुगल किशोर गुप्ता ने बताया कि कलश शोभायात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत हो गई हैं। साथ ही श्री सालासर धाम के कथा वाचकों द्वारा श्री हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ किया गया। अब सोमवार को श्री राणी सती दादी जी का मंगल पाठ और 20 फरवरी को श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ होगा। 21 फरवरी को मंदिर में प्रतिष्ठित होने वाले विग्रहों का नगर परिक्रमण किया जाएगा। साथ ही मंदिर में विराजमान श्री श्याम बाबा के पट खुलेंगे। जबकि 22 फरवरी को भजन का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर परिक्रमा के लिए रूट निर्धारित किया गया है। श्री सीतारामजी मंदिर से नगर परिक्रमा की शुरुआत शाम 3 बजे से होगी और एतवारी मोड़, शिव मंदिर रोड, जवाहर लाल नेहरू, तिलक रोड, बर्न्स प्लट, एनएसबी रोड, बड़ाबाजार, थाना रोड, शिशुबगान मोड़ से होते हुए नगर परिक्रमा पुनः श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी।