
रानीगंज के निर्माणाधीन श्री शक्ति धाम मंदिर में 9 दिवसीय नवरात्रि उत्सव का शुभारंभ
रानीगंज :- श्री शक्ति धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के तरफ से चैत्र नवरात्र के अवसर पर रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित निर्माणाधीन मंदिर परिसर में भव्य नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया है। मंगलवार की देर संध्या मंदिर में नवरात्रि उत्सव का शुभारंभ हुआ। जहां भजन संध्या का आयोजन किया गया। गायक जयराम पांडेय ने एक से बढ़कर एक मधुर भजन प्रस्तुत किया। भजन संध्या में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे और भक्ति गीतों की धुन पर झूम उठे। वहीं दूसरी तरफ मंदिर में श्री पाली सती दादी, शाकंभरी माता और जीण भवानी माता का विशेष श्रृंगार किया गया। उनके दरबार की साथ सजा देखने लायक थी। यहां अखंड ज्योत जलाई गई एवं छप्पन भोग लगाया गया। जबकि बुधवार की संध्या नवरात्रि डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया है। वही नवरात्रि उत्सव के उपलक्ष्य में निर्माणाधीन श्री शक्ति धाम मंदिर की आकर्षक रूप से साज सज्जा की गई है। पूरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।
श्री शक्ति धाम मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर नवरात्रि उत्सव 9 अप्रैल से शुरू हुआ है और आगामी 17 अप्रैल तक चलेगा। चैत्र नवरात्रि के षष्टी के दिन पाली सती दादी का भव्य मंगल पाठ होगा। जबकि सप्तमी के दिन शाकंभरी माता और अष्टमी के दिन जीण भवानी माता का मंगल पाठ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री पाली सती दादी, शाकंभरी माता और जीण भवानी माता उनकी कुल देवियां हैं और उनकी महिमा अपरंपार हैं। तीनों कुलदेवियों की अपने भक्तों पर असीम कृपा रहती हैं।
9 दिवसीय नवरात्रि उत्सव के अवसर पर कमल लोहिया, पवन बगड़िया, जुगल किशोर गुप्ता, अभिषेक बगड़िया, शैलेश खेतान व महेश खेड़िया सफेद श्री शक्ति धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के तमाम सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।