Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

अपराधपश्चिम बंगाल

रानीगंज के प्रतिष्ठित उद्योगपति के पोते का स्कूल जाते समय अपहरण का प्रयास विफल 

रानीगंज :- स्कूल जाने के क्रम में रानीगंज के जाने-माने उद्योगपति शिवकुमार शारदा व पूर्व बोरो चेयरपर्सन संगीता सारदा के पोते 8 वर्षीय रियान शारदा का बीच रास्ते में अपहरण करने का प्रयास किया गया। हालांकि अपहरणकर्ता अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। जामुड़िया थाना के श्रीपुर पुलिस फाड़ी क्षेत्र के बोगड़ा चट्टी के पास नेशनल हाईवे-19 पर इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस घटना की छानबीन शुरू कर दी।

 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रानीगंज शहर के एनएसबी रोड के निवासी और उद्योगपति शिवकुमार शारदा का पोता और सिद्धार्थ सारदा का पुत्र रियान आसनसोल के सेंट विंशन स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र है। शिव कुमार सारदा की पत्नी संगीता सारदा आसनसोल नगर निगम के रानीगंज 2 नंबर बोरों की पूर्व चेयरपर्सन हैं। रोज की तरह सोमवार सुबह करीब 6.45 बजे वह कार में सवार होकर स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। कार को ड्राइवर नरेश राय चला था। बताया जाता है कि रानीगंज के रानीशायर मोड़ के पास नेशनल हाईवे से एक सफेद रंग स्कॉर्पियो उनकी कार का पीछा कर रही थी। जैसे ही उनकी कार बोगड़ा चट्टी के पास पहुंची तो सफेद स्कॉर्पियो अचानक उनके सामने आकर खड़ी हो गई। बताया जा रहा है कि एक अनजान व्यक्ति ने ड्राइवर नरेश राय से कहा कि उसे एक पुलिस अधिकारी बुला रहे हैं। साथ ही उसे कार से नीचे उतरने के लिए कहा। लेकिन उसने नीचे उतरने और उसके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया।

 

उधोगपति शिव कुमार सारदा ने कहा कि ज्यादा दबाव बनाने पर ड्राइवर जैसे ही कार से नीचे उतरा एक दूसरा व्यक्ति जाकर कर में बैठ गया। इस दौरान उनके साथ नोकझोंक होने लगी। साथी उसे अनजान व्यक्ति ने कार की चाबी ले ली। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो अपहरणकर्ता फरार हो गए। अपहरणकर्ता जिस स्कॉर्पियो में सवार थे उसमे बिहार का नंबर प्लेट लगा हुआ था। कार के ड्राइवर ने फोन पर घटना की सूचना रियान के परिजनों को दी। परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस से संपर्क किया गया। जामुड़िया थाना के प्रभारी राजशेखर मुखर्जी खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं। सूचना मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर सुशांत चटर्जी और श्रीपुर पुलिस फाड़ी के प्रभारी मेघनाथ मंडल भी घटनास्थल पर पहुंचे।

 

उद्योगपति शिवकुमार शारदा ने कहा कि पूरे घटनाक्रम से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह उनके पोते के अपहरण का प्रयास किए जाने का मामला हो सकता है।

 

बहरहाल पुलिस ने इस मामले से जुड़े सभी बिंदुओं की गहराई से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर उद्योगपति के पोते को इस तरह से अपहरण करने का प्रयास किए जाने के पीछे क्या वजह हो सकती है। साथ ही इस अपहरण की घटना में किसका हाथ हो सकता है पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही हैं। पुलिस अपहरणकर्ताओं के साथ-साथ वारदात में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की स्कॉर्पियो की भी तलाश में जुटी है।

Leave a Response