Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

सामाजिक जागरूकता

रानीगंज के बंद पड़े बल्लभपुर पेपर मिल को फिर से चालू करने की मांग पर सीटू का प्रदर्शन

रानीगंज :- रानीगंज के बंद पड़े बल्लभपुर पेपर मिल को फिर से खोलने और बकाया भुगतान की मांग पर बुधवार को सीटू के तरफ से प्रदर्शन किया गया। सर्वप्रथम सीटू अनुमोदित बल्लभपुर पेपर मिल मजदूर यूनियन के बैनर तले जुलूस निकाला गया। यह जुलुस विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करते हुए पेपर मिल के गेट के पास पहुंचा। जहां सीटू समर्थकों ने प्रदर्शन किया। इस पर दर्शन में सीटू के महासचिव तपन सेन, जिला सचिव एवं पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी, पूर्व विधायक रूनु दत्त, सुप्रीयो राय व हेमंत प्रभाकर समेत अन्य सीटू कार्यकर्ता शामिल हुए।

सीटू के महासचिव तपन सेन ने कहा कि पेपर मिल कई महीनो से बंद पड़ी है और श्रमिकों को उनकी बकाया राशि का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। राज्य सरकार क्यों कोई कड़ा कदम नहीं उठा रही है जिससे कि पेपर मिल को फिर से चालू किया जा सके। वहीं पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि पेपर मिल को फिर से चालू करने की मांग पर सीटू शुरू से ही आंदोलन कर रही है। राज्य के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक को पत्र भी लिखा जा चुका है। श्रम विभाग द्वारा पेपर मिल प्रबंधन एवं ट्रेड यूनियनों की बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकल सका है। उन्होंने कहा कि जब तक पेपर मिल फिर से चालू नहीं हो जाती और श्रमिकों को उनकी बकाया राशि नहीं मिल जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Response