Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

रानीगंज के बल्लभपुर पेपर मिल में पूजा बोनस समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन

 

रानीगंज :- मंगलवार को सीटू अनुमोदित बल्लभपुर पेपर मिल मजदूर यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। पेपर मिल के सामने यूनियन के समर्थक धरने पर बैठ गए और पेपर मिल प्रबंधन के समक्ष अपनी विभिन्न मांगो को प्रमुखता से रखा।

 

सीटू नेता हेमंत प्रभाकर ने कहा कि त्योहारों का सीजन नजदीक आ रहा है। ऐसे में पेपर मिल में काम करने वाले सभी श्रमिकों को उचित पूजा बोनस देने की मांग की गई है। पेपर मिल प्रबंधन को अविलंब यूनियन के साथ बैठकर बोनस की राशि पर निर्णय लेना होगा। इसके अलावा श्रमिकों के लिए नए वेतन समझौता करने की मांग की गई है क्योंकि काफी समय से नया वेतन समझौता नहीं हुआ है। पेपर मिल प्रबंधन द्वारा वेतन समझौता करने में टालमटोल किया जा रहा है। माकपा नेता सुप्रियो राय ने कहा कि पेपर मिल के श्रमिकों के हितों एवं अधिकारों के लिए यूनियन लगातार आंदोलन कर रहा है। पेपर मिल प्रबंधन को मांगो से संबंधित ज्ञापन भी सौपा गया है। परंतु इसके बाद भी श्रमिकों की अनदेखी की जा रही है।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X