रानीगंज के महावीर कोलियरी में मिट्टी का मकान ढहा, बाल-बाल बची मां-बेटी
रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र के महावीर कोलियरी के डंगाल पाड़ा में भारी बारिश के कारण मिट्टी का मकान ढहने से मां-बेटी बाल-बाल बच गई। मकान के मलबे के नीचे दबने से मां-बेटी घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से मां-बेटी को मलबे से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए रानीगंज ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आसनसोल नगर निगम के 37 नंबर वार्ड अंतर्गत महावीर कोलियरी के डंगाल पाड़ा इलाके में रहने वाला गोविंद बाउरी दैनिक मजदूरी करता है। उसकी पत्नी पिंकी बाउरी भी दूसरों के घरों में काम करती है। शुक्रवार की रात पिंकी बाउरी अपनी बेटी के साथ घर में सोई थी। उसी समय अचानक मिट्टी का मकान भरभरा कर गिर पड़ा और उसके मलबे के नीचे दोनों मां-बेटी दब गई। बाद में उनकी चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तथा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जाता है कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से यह घटना घटी। मिट्टी का उनका समूचा मकान धराशाई हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मिट्टी का मकान ढहने के कारण अब यह गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है और उनके पास सिर छिपाने के लिए छत भी नहीं है। ऐसे में उन्होंने सरकारी मदद की गुहार लगाई।