रानीगंज के महावीर कोलियरी इलाके में सौर ऊर्जा योजना का बंद कर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र के महावीर कोलियरी इलाके में सौर ऊर्जा योजना का कार्य बंद कर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में अधिकांश महिलाएं शामिल थी। महिलाओं के विरोध की वजह से कई घंटे तक सौर ऊर्जा परियोजना कार्य बंद था। आखिरकार पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद शनिवार दोपहर फिर से कार्य शुरू हुआ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीर कोलियरी इलाके में सौर ऊर्जा योजना के तहत चारदीवारी के निर्माण का कार्य चल रहा है। महावीर कोलियरी के बंद ओसीपी के कुछ हिस्से की भराई करने के बाद वहां सौर ऊर्जा योजना का कार्य चल रहा है। शनिवार को काफी संख्या में महिलाएं तृणमूल कांग्रेस का झंडा लेकर यहां पहुंची और काम बंद करवा दिया। स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि जिस जगह पर सौर ऊर्जा योजना का कार्य चल रहा है वहां से उन्हें पानी की आपूर्ति की जाती थी। साथ ही उस जलाशय में इलाके की महिलाएं छठ पूजा करने जाती है। महिलाओं ने आशंका जताई कि आने वाले दिनों में उन्हें पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। महिलाओं ने कहा कि उनकी मांग है कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाया जाए और उनके लिए शौचालय की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने अपनी मांग को लेकर कई बार गुहार लगाई। लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। इसलिए बाध्य होकर सौर ऊर्जा योजना के कार्य को बंद कर प्रदर्शन किया।