रानीगंज के शिशु क्लीनिक में Children’s Day पर बच्चों का निशुल्क चेकअप, चित्रांकन प्रतियोगिता

रानीगंज :- देशभर में आज यानी 14 नवंबर को चिल्ड्रेन्स डे मनाया जा रहा है। यह दिन हर साल बच्चों को समर्पित होता है। इस दिन स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई जाती है। दरअसल, पंडित नेहरू को बच्चों के साथ बहुत ज्यादा लगाव था और बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू बुलाते थे। यही वजह है कि उनकी जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई जाती है। बाल दिवस को लेकर बच्चे बहुत उत्साहित रहते हैं। कई स्कूलों में खास कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं। इस दिन बच्चों को गिफ्ट्स भी दिए जाते हैं। यही वो दिन होता है जब लोगों को अपना बचपन याद आता है।
इन सबके बीच रानीगंज शहर के राम बागान स्थित शिशु क्लीनिक में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ श्वेता अग्रवाल के तरफ से खास पहल की गई। चिल्ड्रेन्स डे के अवसर पर उन्होंने अपने चेंबर में बच्चों का निशुल्क चेकअप किया। लगभग 20 से ज्यादा बच्चों का चेकअप करने के साथ ही उनके ग्रोथ की मॉनिटरिंग की। शिशु क्लीनिक में चिल्ड्रंस डे के अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को डॉ श्वेता अग्रवाल ने पुरस्कृत किया।
चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ श्वेता अग्रवाल ने बताया कि 14 नवंबर का दिन बेहद खास है क्योंकि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर चिल्ड्रेन्स डे मनाया जा रहा है। इसलिए उन्होंने अपने शिशु क्लीनिक में चिल्ड्रेन्स डे को बच्चों को समर्पित किया।
उन्होंने कहा कि भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का मानना था कि बच्चे किसी भी समाज की मूल नींव होते हैं, इसलिए उनका पालन-पोषण उपयुक्त वातावरण में किया जाना चाहिए।