रानीगंज के श्री गुरुनानक विद्यालय को मिला उच्च माध्यमिक का दर्जा, इसी सत्र से शुरू होगी साइंस और आर्ट्स की पढ़ाई
रानीगंज :- रानीगंज शहर के पंजाबी मोड़ के रामबागान स्थित श्री गुरु नानक विद्यालय को उच्च माध्यमिक का दर्जा देने की बहुप्रतिक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई है। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के तरफ से श्री गुरु नानक विद्यालय को उच्च माध्यमिक स्तर पर अपग्रेड किया गया है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इसी शैक्षणिक सत्र से श्री गुरु नानक विद्यालय में उच्च माध्यमिक स्तर पर आर्ट्स साइंस की पढ़ाई शुरू होने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार, फिलहाल श्री गुरुनानक विद्यालय में पांचवी से लेकर दसवीं कक्षा तक पढ़ाई होती है। फिलहाल विद्यालय में 550 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। वर्ष 1963 में यह विद्यालय स्थापित हुआ था। पहले यह विद्यालय पहले शिशु बागान इलाके में संचालित होता था। जहां विद्यालय भवन काफी संकीर्ण था। बाद में रामबागान इलाके में नए विद्यालय भवन का निर्माण किया गया। वर्ष 2021 के अगस्त महीने में विद्यालय को रामबागान इलाके में स्थानांतरित किया गया। इस विद्यालय को उच्च माध्यमिक का दर्जा प्राप्त नहीं होने की वजह से विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। यहां से माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को 11वीं में दूसरे विद्यालयों में दाखिला लेने के लिए चक्कर काटने पड़ते थे।
श्री गुरु नानक विद्यालय के प्रधान शिक्षक ऋषि कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रानीगंज में एकमात्र श्री गुरुनानक विद्यालय ही ऐसा विद्यालय था जो माध्यमिक स्तर का था। शुरू से ही इस विद्यालय को उच्च माध्यमिक की मान्यता दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा था। लेकिन जगह की कमी की वजह से विद्यालय का विकास रुका हुआ था और उच्च माध्यमिक की मान्यता भी नहीं मिल पा रही थी। वर्ष 2021 में श्री गुरु नानक विद्यालय को पंजाबी मोड़ के रामबागान इलाके में स्थानांतरित किया गया था और उसी समय से विद्यालय को उच्च माध्यमिक का दर्जा दिलाने का प्रयास चल रहा था। उन्होंने कहा कि रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक तापस बनर्जी से बहुत ज्यादा सहयोग मिला और उनके प्रयास से ही श्री गुरुनानक विद्यालय को उच्च माध्यमिक का दर्जा बिल्ली का कार्य संभव हो पाया। इसके लिए समूचा विद्यालय परिवार एवं रानीगंज वासी विधायक के प्रति आभारी हैं। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के पास इसी अप्रैल महीने में विद्यालय को उच्च माध्यमिक दर्जा देने के लिए आवेदन किया गया था और सिर्फ साडे 3 महीने के भीतर विद्यालय को उच्च माध्यमिक का दर्जा प्राप्त हो गया।
प्रधान शिक्षक ऋषि कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मौजूदा शैक्षणिक सत्र से ही श्री गुरुनानक विद्यालय में उच्च माध्यमिक की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। डायरेक्टरेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन से पत्र प्राप्त हो चुका है। वे हायर सेकेंडरी काउंसिल गए थे और वहां पर अगले कुछ दिनों में शिक्षकों की सूची जमा करनी है। जल्द ही वे शिक्षकों की सूची जमा करेंगे और काउंसिल से एक पत्र प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत आश्वस्त है कि इसी शैक्षणिक सत्र से विद्यालय में उच्च माध्यमिक स्तर पर साइंस और आर्ट्स की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।