रानीगंज के श्री गुरु नानक विद्यालय हाई स्कूल में मनाई गई मुंशी प्रेमचंद की जयंती

रानीगंज :- रानीगंज के रामबगान स्थित श्री गुरुनानक विद्यालय हाई स्कूल में शुक्रवार को हिंदी साहित्य के महान उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने मुंशी प्रेमचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके पश्चात ‘प्रेमचंद-वर्तमान समय में प्रासंगिकता’ शिक्षक पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जहां आसनसोल बीबी कॉलेज से डॉ बृजेश कुमार पांडेय, डॉ स्वाति मिश्रा और श्री दुर्गा विद्यालय से डॉ मनोज सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने मौजूदा समय में उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की प्रासंगिकता पर अपने विचार प्रकट किए।
श्री गुरु नानक हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक ऋषि कुमार त्रिपाठी ने कहा कि प्रेमचंद जी को हिन्दी साहित्य में कहानियों का सम्राट माना जाता है। कहा जाता है कि किसी भी लेखक का लेखन जब समाज की गरीबी, शोषण, अन्याय और उत्पीड़न का लिखित दस्तावेज बन जाए तो वह लेखक अमर हो जाता है। प्रेमचंद ऐसे ही लेखक थे। उन्होंने रहस्य, रोमांच और तिलिस्म को अपने साहित्य में जगह नहीं दी बल्कि धनिया, झुनिया, सूरदास और होरी जैसे पात्रों से साहित्य को एक नई पहचान दी जो यथार्थ पर आधारित था। उन्होंने कहा कि प्रेमचंद ने जो भोगा, जो देखा वही लिखा। मुंशी प्रेमचंद की साहित्य में हमेशा ही समाज के स्याह पक्ष का जिक्र मिलता है। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सचिव हरजीत सिंह, रोशन सिंह समेत तमाम शिक्षक भी उपस्थित थे।